जन्मदिन की बधाई | Happy Birthday Wishes SMS in Hindi | Hindi Birthday SMS
Happy Birthday Wishes SMS in Hindi, Hindi Birthday SMS, All Birthday SMS,Love Birthday SMS
हर दिन जन्मदिन जैसा स्पेशल हो मेरे यार का,
एक ही ख्वाहिश है कि हमेशा गहरा रहे रंग हमारे प्यार का
येही दुआ करते है खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कभी कोई गम ना हो
जन्मदिन पर मिले हज़ारों दुआएं
चाहे उनमें शामिल हम ना हो
जन्मदिन है तो तुम्हारा पर न जाने क्यों लगता हमें ये बहुत प्यारा,
एक ही ख्वाहिश है अब तो मेरी, चाहे जो भी पल आये ज़िन्दगी,
हर वक़्त बनकर रहे एक दूजे का सहारा.
आपके आँखों में सजे हो जो भी सपने
और दिल में छुपी हो जो भी अभिलाषाएं
दुआ है ये हमारी की आज के दिन वो सब सच हो जाये
जन्मदिन की बहुत बहुत सुभकामनाएँ मेरी जान
Happy Birthday Wishes SMS in Hindi
तेरे इश्क़ में सारा जहाँ सजा देंगे,
हसीन पल है और उससे भी हसीन तुम,
बड़े है अपने ख़ास यार का,
इसलिए आज का दिन हमेशा के लिए यादगार बना देंगे.
Happy birthday Mother Hindi
खुदा हर मुश्किल पलों से बचाए आपको
चाँद सितारों से सजाये आपको
गम से वास्ता न हो कभी आपका
ज़िन्दगी इतना हसाये आपको
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा HAPPY BIRTHDAY
सदा खुश रहो तुम
आये ना साथ कोई गम जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी
हर राह आसन हो,
हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो....!!
Happy Birthday Wishes Sms For Children's
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है..
ऐ खुदा, मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दे,
उसके जन्मदिन पर उसकी कोई रज़ा दे,
दर पर आऊंगा तेरे मैं हर साल,
की उसको गिले की कोई वजह न दे..
Happy Birthday Status in Hindi
Comments
Post a Comment